सासाराम(ग्रामीण) : जिला युवा उत्सव -2013 को लेकर डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. जानकारी अनुसार, उत्सव 26 व 27 नवंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित होगा, जिसमें 15 से 25 वर्ष उम्र के युवा प्रतिभागी भाग लेंगे. जिले से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय जिला उत्सव मधुबनी में भाग लेने जायेंगे.
इसके बाद राज्य में चयनित प्रतिभागियों को सेंट्रल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा. उत्सव में कुल 10 जज होंगे जिनका निर्णय सर्वमान्य होगा. सनद रहे कि कुल नौ क्षेत्रों में क्रमश: समूह लोक नृत्य, लोक गीत, लघु नाटक, शास्त्रीय वाद्य , हारमोनियम वादन, गिटार वादन, शास्त्रीय संगीत, व चित्रकला, हस्तशिल्प, छाया चित्रकला में मूर्ति कला सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी राम चंद्र डू ने की, जबकि डीपीआरओ सुरेंद्र पांडेय, ओएसडी जियाउर्रहमान सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया.