15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

बाल दिवस पर याद किये गये प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू सासाराम (कार्यालय) : 14 नवंबर यानी बाल दिवस, जिसे चाचा नेहरू के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री की जयंती शहर में धूमधाम से मनायी गयी. जिले के सभी प्रखंडों समेत विद्यालयों में बाल दिवस को लेकर जहां […]

बाल दिवस पर याद किये गये प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू

सासाराम (कार्यालय) : 14 नवंबर यानी बाल दिवस, जिसे चाचा नेहरू के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री की जयंती शहर में धूमधाम से मनायी गयी. जिले के सभी प्रखंडों समेत विद्यालयों में बाल दिवस को लेकर जहां चहल-पहल रही.

वहीं, कांग्रेस मुख्यालय सहित अन्य संगठनों ने भी बाल दिवस मना देश के प्रथम प्रधानमंत्री को याद किया. यहां नेहरू जी के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वहीं, शहर के कई विद्यालयों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर नेहरू जी को याद किया.

कई संगठनों ने मनायी जयंती

रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कार्यालय में शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया, उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित नेताओं ने उनके पथों पर चलने का आह्वान किया गया. वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ ने भी नेहरू जी की जयंती मनायी.

गरीब बच्चों के बीच मिठाई, टॉफी व खिलौने बांट कर बाल दिवस मनाया गया. वहीं, चाचा नेहरू की पसंदीदा गुलाब के फूल भी बांटे गये. कांग्रेस के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव नारायण सिंह यादव ने की, जहां राधा प्रसाद, ज्ञान बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुक्ति नारायण सिंह, चंद्रमा राम, अनिरुद्ध तिवारी, बेनी पासवान, विकास कुमार, नवल किशोर, ललित ठाकुर, जावेद अख्तर, सत्य नारायण स्वामी, संजीव मोहन, दीपक कुशवाहा, हीरा राम, मनीष कुमार चौबे, जयप्रकाश पांडेय, आनंद पटेल, मंजर अली, हरि ओम चौबे, विकास सिंह, अमरजीत कुमार, राजेश चौरसिया, दिलबास अंसारी सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे.

वहीं, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद द्वारा भी नेहरू जी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जिलाध्यक्ष नवल किशोर की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में दूधनाथ सिंह, मोहन शर्मा, सुदर्शन कुंवर, रामरती कुंवर, संजय कुमार, भगवान सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

रही कार्यक्रमों की धूम

बाल दिवस को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रमों की धूम रही. बाल दिवस वैसे तो बच्चों का दिन ही माना जाता है. चूंकि चाचा नेहरू को बच्चों से विशेष लगाव था, इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

गुरुवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. कहीं पेंटिंग, तो वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. वहीं, कई स्कूलों में नेहरू जी की जीवनी पर सेमिनार भी आयोजित किये गये. संत पॉल स्कूल में बाल दिवस को लेकर ड्राइंग, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता हुई.

इसमें सीनियर क्लास के बच्चों के साथ किड्स प्ले स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अर्जुन कुमार, एसपी वर्मा, आराधना वर्मा, वीणा वर्मा, विनीत प्रकाश, रंजन गुप्ता व आकाश चौबे मौजूद थे. वहीं, एबीआर फाउंडेशन स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इसमें चॉकलेट रेस, पज्जल रेस, फ्रॉग रेस, जंबल रेस, ज्वाइन द डॉट रेस, मेथेमेटिक्स रेस, बेलेसिंग सहित अन्य रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया. इन खेलों में विजेता खिलाड़ियों में प्रिंस, अतुल, परमानंद, आदृया, कन्हैया, ओम, आयुष, अनमोल, स्वाती, सुधांशु सुमेश, विश्वजीत आदि शामिल हैं.

वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्वेता, प्रीति सिन्हा, रेखा आहुजा, शोभा सिंह का विशेष योगदान रहा. साथ ही बाल भारती पब्लिक स्कूल व विद्यासागर एकेडमी में बाल दिवस के मौके पर नेहरू का बाल प्रेम व उनका कृतित्व शीर्षक पर सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश नारायण सिंह व उद्घाटन निदेशक जगदीश नारायण सिंह ने की. मौके पर राजीव रंजन सिंह,प्राचार्य शिवदत्त पांडेय, लक्ष्मण सिंह, रमेशचंद्र त्रिपाठी सहित कई उपस्थित थे.

इधर, बलथुआं बेदा स्थित संत जॉन सेकेंड्री स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस व चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें सफल छात्रों में ज्योतिष कुमार, दीक्षा कुमारी, अभय कुमार, आंचल कुमारी, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार समेत कई बच्चे पुरस्कृत हुए.

वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य अलखनंद चौबे, एसके तिवारी, अंबिका तिवारी, अजित दुबे, गिरीश मिश्र, अरुण पाइक सहित कई लोग शामिल थे. साथ ही बिजली शहीद स्थित आवासीय केंद्रीय विद्यालय में पंडित नेहरू की जयंती मनायी गयी. इसका उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नंदकिशोर तिवारी ने किया. स्कूल में वर्तमान राजनीति में नेहरू की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी.

शिवसागर प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय बुद्धा एकेडमी में नेहरू जी की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर अरविंद सिंह, राजीव सिंह,सुनीता चौधरी, विनोद उपाध्याय, उपेंद्र उपाध्याय,संजीव कुमार,संजय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें