– अनुराग शरण –
डेहरी : लोकसभा के चुनाव की रणभेरी बजने वाली है. नेताओं का दौड़ दिल्ली से अपने अपने क्षेत्र में शुरू हो चुका है. हर पहलू पर रणनीति तैयार होने लगी है. राजनीति के नये-पुराने दोनों तरफ के खिलाड़ी टिकट के लिए जो आजमाइश करने लगे हैं. हालात ही कुछ ऐसा बन गया है कि टिकट को ले कोई आश्वस्त नहीं है.
एक तो काराकाट लोकसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, दूसरी राज्य व देश की राजनीतिक स्थिति दोनों ही नेताओं को परेशान किये हुए है. राज्य में भाजपा-जदयू का गंठबंधन टूट चुका है. केंद्र की सरकार घोटालों के दाग से उबर नहीं सकी. राजद के सुप्रीमो खुले मैदान में नहीं है. इस परिस्थिति में प्राय: दलों में टिकट को ले असमंजस की स्थिति बनी हुई है.