थानाध्यक्ष से की अपराधियों को पकड़ने की मांग

सासाराम (नगर) : चार दिन पहले पंजाब के अमृतसर शहर के गुरुनानक रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी सुखदेव ढिल्लन से अपराधियों द्वारा गोली मार कर हुई 13 लाख के लूट के मामले में व्यवसायी के परिवार ने बुधवार को नगर थानाध्यक्ष से मिल कर मामले की पूरी जानकारी ली. वहीं, लूटे गये सामान की बरामदगी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 1:33 AM
सासाराम (नगर) : चार दिन पहले पंजाब के अमृतसर शहर के गुरुनानक रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी सुखदेव ढिल्लन से अपराधियों द्वारा गोली मार कर हुई 13 लाख के लूट के मामले में व्यवसायी के परिवार ने बुधवार को नगर थानाध्यक्ष से मिल कर मामले की पूरी जानकारी ली.
वहीं, लूटे गये सामान की बरामदगी के साथ घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. परिजनों के साथ गुरुद्वारा कमेटी के सरदार मानिकचंद सहित अन्य लोग भी थे, जिन्होंने घटना के प्रति क्षोभ व्यक्त किया. गौरतलब है कि उक्त व्यवसायी से इस जिले में तीन बार लूट हो चुकी है, जो न केवल पीड़ित परिजनों को हैरत में डाल दिया है, बल्कि यह घटना पुलिस अधिकारियों के लिए भी पहेली बनी हुई है. 2012 में इसी शहर में 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये गये थे, जबकि 2014 में डेहरी के रामारानी चौक पर अपराधियों ने उक्त व्यवसायी से 40 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये थे.
तीसरी घटना उक्त व्यवसायी से शहर के ही नीम गांधी मुहल्ले में हुई. इसमें 13 लाख रुपये के आभूषण व रुपये लूट लिये गये हैं. थानाध्यक्ष से मिलने वालों में जख्मी व्यवसायी सुखदेव ढिल्लन के भाई गुरुप्रीत सिंह, उसके बेटे शरमिल सिंह व पत्नी कवलजीत कौर हैं. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version