20 केंद्रों पर खरीदारी आज से
18 हजार किसानों से ही पैक्स करेगी खरीद सासाराम (सदर) : पांच दिसंबर शनिवार से शुरू होने वाली धान खरीद की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार से जिले के सभी 20 केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू की जायेगी. वर्ष, 2015-2016 में 18 हजार किसानों से पैक्स धान की खरीदारी शुरू करेगी. […]
18 हजार किसानों से ही पैक्स करेगी खरीद
सासाराम (सदर) : पांच दिसंबर शनिवार से शुरू होने वाली धान खरीद की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार से जिले के सभी 20 केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू की जायेगी. वर्ष, 2015-2016 में 18 हजार किसानों से पैक्स धान की खरीदारी शुरू करेगी. जिले के 245 पैक्सों में सिर्फ 150 पैक्सों ने ही 18 हजार किसानों का डाटा बेस तैयार किया गया है. किसानों का डाटा बेस 25 नवंबर तक ही तैयार करना था. ऐसे में धान खरीद का लक्ष्य कैसे पूरा होगा, यह बताना काफी मुश्किल है. इस वर्ष डाटा बेस के आधार पर ही किसानों से धान की खरीदारी होनी है.इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है.
बकायेदार पैक्स हो चुकी है डिफॉल्टर: जिले के 245 पैक्सों में 150 पैक्स ही इस वर्ष धान की खरीद करेंगी. कुछ बकायादार पैक्स पूर्व में ही डिफाॅल्टर घोषित हो चुके हैं, जिन्होंने धान खरीदारी का डाटाबेस तैयार नहीं किया है. गौरतलब है कि डासबेस तैयार करने के लिए एक संयुक्त समिति बनायी गयी है. समिति ने किसानों के डाटाबेस तैयार करने के लिए मालगुजारी रसीद, खाता, प्लाट व रकवा आदि का ब्योरा जमा कराया गया है. इसके आधार पर ही किसानों का डाटाबेस समिति द्वारा तैयार किया गया है.