19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस टाल जाने वाली सड़क जर्जर

गंदा पानी बहाने के लिए काटी जा रही सड़क डेहरी ऑन सोन : शहरी क्षेत्र के एनिकट मंदिर के बगल से औद्योगिक क्षेत्र में जा रही बांस टाल सड़क जर्जर है. इससे लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क औद्योगिक क्षेत्र में जाती है, लेकिन इसे काट कर बरबाद कर देने […]

गंदा पानी बहाने के लिए काटी जा रही सड़क
डेहरी ऑन सोन : शहरी क्षेत्र के एनिकट मंदिर के बगल से औद्योगिक क्षेत्र में जा रही बांस टाल सड़क जर्जर है. इससे लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क औद्योगिक क्षेत्र में जाती है, लेकिन इसे काट कर बरबाद कर देने के कारण बड़े वाहन की कौन कहे, छोटे वाहन भी नहीं गुजर पा रहे हैं.
वन विभाग के कार्यालय के पास नाली काट कर गड्ढा कर देने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. वहीं, सड़क पर पशुओं को बांध कर अतिक्रमण किया गया है. इस समस्या से निजात दिलाने की स्थानीय स्तर पर तमाम पहल का भी की गयी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. स्थानीय निवासी राम बचन चौधरी, अमरदीप चौधरी, रमेश कुमार, सुबोध कुमार, अमजद खां व मिथलेश कुमार चौधरी आदि ने कहा कि वार्ड पार्षद से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक गुहार लगायी गयी है. लेकिन, दोषियों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
यहां के निवासी राम वचन चौधरी ने कहा कि सड़क काट कर नाला खोद रहे एक व्यक्ति के खिलाफ एसडीओ को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन, अधिकारी मौन हैं. इधर, एसडीओ पंकज पटेल ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें