7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिभियां से तीन भैंसों की चोरी, प्राथमिकी

करगहर(रोहतास) : थाना क्षेत्र के डिभियां गांव से रविवार की देर रात्रि चोरों द्वारा दो किसानों की गोशाला का ताला तोड़ कर तीन भैंसों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में डिभियां निवासी राम प्रवेश सिंह तथा रजनीकांत सिंह द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त संबंध […]

करगहर(रोहतास) : थाना क्षेत्र के डिभियां गांव से रविवार की देर रात्रि चोरों द्वारा दो किसानों की गोशाला का ताला तोड़ कर तीन भैंसों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में डिभियां निवासी राम प्रवेश सिंह तथा रजनीकांत सिंह द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा डिभियां निवासी रामप्रवेश सिंह की दो भैंसे तथा रजनी कांत सिंह की एक भैंस गोशाला का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी है.उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में पशु तस्करों का आंतक व्याप्त है .
आये दिन तस्करों द्वारा पशुओं की चोरी कर उन्हें देर रात गाड़ियों पर लाद कर उत्तर प्रदेश के दिलदार नगर तथा सासाराम के बूचड़खाने में भेज दिये जाने की सूचना प्राप्त है. सूत्रों की मानें तो पशु तस्करों द्वारा क्षेत्र में छोड़े गये सांड़ भैंसों को भी रात्रि में चोरी छुपे गाडि़यों पर लाद कर दूसरी जगहों पर बेच दिया जाता है. पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण स्थानीय लोग आंदोलन करने का मूड बना चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें