करगहर में नहीं खुला धान क्रय केंद्र
करगहर (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. जबकि, एक सप्ताह पूर्व ही सरकारी क्रय एजेंसियों द्वारा धान खरीदने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा कर दी गयी है. धान की खरीदारी तो दूर, प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन […]
करगहर (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. जबकि, एक सप्ताह पूर्व ही सरकारी क्रय एजेंसियों द्वारा धान खरीदने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा कर दी गयी है.
धान की खरीदारी तो दूर, प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन दर्जनों किसानों द्वारा ट्रैक्टर पर धान लाद कर लाने के बाद उन्हें कोई खरीद की प्रक्रिया बतानेवाला भी नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि सरकारी स्तर पर धान की बिक्री को लेकर कब तक खलिहानों में धान रखना पड़ेगा.
धान की खरीदारी होगी की नहीं व किस प्रक्रिया के तहत कब खरीदारी होगी यह स्पष्ट बताने के लिए कोई अधिकारी तैयार नही हैं. किसान प्रवीण कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, देव सागर पांडेय, रामा शंकर उपाध्याय व टेंगरी सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सरकार की यह घोषणा कि किसानों का धान बिचौलियों के हाथों नहीं बेचने दिया जायेगा यह छलावा साबित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. सरकार द्वारा अगर किसानों का धान नहीं खरीदा जायेगा तो किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. इस संबंध में बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन ने बताया कि धान क्रय करने के लिए वरीय अधिकारियों द्वारा क्रय केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति के लिए नामों की सूची जिलाधिकारी के पास भेजी जा चुकी है.