धोखाधड़ी में स्टेशन मास्टर का बेटा पकड़ाया
सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शंकर कुमार वर्मा का बेटा सुमित कुमार को जीआरपी ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में जीआरपी के थानाध्यक्ष कुमार दीपक ने बताया कि सुमित कुमार श्रीवास्तव कुछ दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप […]
सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शंकर कुमार वर्मा का बेटा सुमित कुमार को जीआरपी ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
इस मामले में जीआरपी के थानाध्यक्ष कुमार दीपक ने बताया कि सुमित कुमार श्रीवास्तव कुछ दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप से अविनाश कुमार का टेंपो किराये पर लिया था. पूरे शहर भ्रमण के बाद टेंपो मालिक को किराया का भुगतान नहीं किया व डाट फटकार कर उसे भगा दिया.
जब वाहन मालिक ने किराये के लिए उस पर दबाव बनाया, तो उसने अपनी मोबाइल फोन टेंपो मालिक को दे दिया. टेंपो मालिक अविनाश ने उक्त मोबाइल को जीआरपी को लाकर सौंप दिया. इस मामले में उसने धोखाधड़ी की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी.
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने स्टेशन मास्टर के पटना स्थित जगदेव पथ खाजीपुरा के मकान पर छापेमारी की, लेकिन आरोपित वहां नहीं मिला. लेकिन, गुरुवार की सुबह स्टेशन परिसर में ही एक दुकान के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.