सैना भरती : ठंड में भी युवाओं के उत्साह में कमी नहीं
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) : डेहरी के बिहार सैन्य पुलिस के मैदान में सेना बहाली चल रही है. सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का जज्बा लिये युवाओं का काफिला देख कर राहगीर भी एकबारगी देश प्रेम से ओत प्रोत हुए बिना नहीं रह रहे. यहां कड़ाके की ठंड के बीच सेना में बहाली […]
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) : डेहरी के बिहार सैन्य पुलिस के मैदान में सेना बहाली चल रही है. सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का जज्बा लिये युवाओं का काफिला देख कर राहगीर भी एकबारगी देश प्रेम से ओत प्रोत हुए बिना नहीं रह रहे. यहां कड़ाके की ठंड के बीच सेना में बहाली के पहले ही एक परीक्षा पास करनी है.
अगले दिन अपनी बारी आने का इंतजार व बहाली में असफलता के बाद भी खुली सड़क, रेलवे प्लेटफाॅर्म पर खुले आकाश के नीचे रात गुजारना पड़ रहा है. लेकिन, युवाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. चाहे जितनी ठंड हो खुले देह हजारों युवा दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार खड़े रहते हैं.
कर्नल मयंक पठानिया व सेना के दूसरे अधिकारी पहले नियमों को समझाते हैं, फिर दौड़ शुरू होती है. दौड़ में सफलता के बाद लंबाई मापी, सीना की चौड़ाई की मापी सहित मेडिकल व अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.
इस दौरान गांव की पगडंडियों व शहर के चकाचौंध के बीच शरारत करने वाले युवा सेना कैंपस के अंदर चौकस व अनुशासित नजर आते हैं. औरंगाबाद जिले से आये संतोष कुमार ने कहा कि देश व समाज से गद्दारी करने वाले नक्सलवादियों की गोलियों से मरने से तो बेहतर है, सीमा पर लड़ते हुए शहीद हो जाये.