सासाराम/चेनारी : चेनारी के लिए जाम की समस्या लाइलाज बनती जा रही है. प्रशासन के लिए जाम से निजात दिलाना चुनौती है. हाइस्कूल से लेकर डॉ नगेंद्र प्रसाद के घर तक हर दिन जाम से शहरवासी अजीज आज चुके हैं. वहां से पैदल गुजरना भी
मुश्किल होता है. चंद मिनटों के फासले तय करने के लिए घंटों कम पड़ जाते हैं.
शनिवार को सुबह से ही चेनारी-कुदरा पथ पर जाम लगा हुआ था. जाम में फंसे स्कूली बच्चे भूख-प्यास से परेशान नजर आये. 30 फुट की सड़क पांच फुट में तब्दील हो चुकी हैं.
भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम पांडेय ने बताया कि जाम में फंसे स्कूल के छोटे बच्चे भूख व प्यास से परेशान थे. बसों की खिड़की से बाहर झांक रहे थे. इस मासूमों के आंखों को देख उनके दर्द को देख समझा जा सकता है.
चेनारी बाजार निवासी शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना व छुट्टी से वापस लाना टेढ़ी खीर है. प्रतिदिन जाम में फंसे होने के कारण स्कूली छात्रों का तीन से चार घंटा बेकार चला जाता है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आये दिन जाम की समस्या गंभीर बात है. इस समस्या का समाधान के लिए निर्देश दिया गया है. जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.