पोलदार श्रमिक संघ ने दिया धरना

सासाराम (ग्रामीण) : राष्ट्रीय लोकहित पोलदार श्रमिक संघ, तकिया बाजार द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य गेट पर सोमवार को धरना दिया. धरनार्थियों ने कहा कि हमारी मांगें अगर नहीं मानी जाती है, तो एक सप्ताह के बाद पुन: अगले सोमवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना श्रमिकों की बाध्यता होगी. उसकी सारी जवाबदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 5:10 AM

सासाराम (ग्रामीण) : राष्ट्रीय लोकहित पोलदार श्रमिक संघ, तकिया बाजार द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य गेट पर सोमवार को धरना दिया. धरनार्थियों ने कहा कि हमारी मांगें अगर नहीं मानी जाती है, तो एक सप्ताह के बाद पुन: अगले सोमवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना श्रमिकों की बाध्यता होगी. उसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. गौरतलब है कि श्रमिक संघ कई बार कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित बेयर हाउस गोदाम में पोलदारी करने के लिए विभाग से मांग कर चुके हैं.

लेकिन, अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी हैं. संघ के अध्यक्ष सिगासन चौधरी के नेतृत्व में धनार्थियों ने एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा. धरने को सिंगासन चौधरी, गौतम राम, राजकमल प्रसाद व हरेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version