सासाराम : ट्रक ने 4 पुलिसकर्मियों को कुचला, दरोगा समेत 3 अन्य की मौत

सासाराम : बिहार के सासाराम में आज एक ट्रक ने चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. हादसे में दरोगा समेत एक सैप जवान और चौकीदार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य सैप जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल सैप जवान को बेहतर ईलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. रोहतास जिले शिवसागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:58 AM

सासाराम : बिहार के सासाराम में आज एक ट्रक ने चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. हादसे में दरोगा समेत एक सैप जवान और चौकीदार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य सैप जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल सैप जवान को बेहतर ईलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है.

रोहतास जिले शिवसागर थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर बने टोल प्लाजा के समीप गश्ती कार्य में लगी एक जीप में एक ट्रक के टक्कर मार दी. इससे चालक सहित जीप पर सवार दो पुलिसकर्मियों की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीररूप से घायल हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक परवेज अख्तर ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में अवर निरीक्षक अरुण कुमार राय, सैप जवान उमेश कुमार और जीप चालक अशोक त्रिपाठी शामिल हैं.

अख्तर ने बताया कि इस हादसे में गंभीररूप से घायल हो गये एक अन्य सैप जवान को बेहतर इलाज के लिये पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है. अख्तर ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया और उसका चालक तथा खलासी फरार हो गये. पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version