सूबे में हो रहा चौतरफा विकास : वशिष्ठ सिंह

हुडरहां गांव में स्थानीय विधायक का जोरदार नागरिक अभिनंदन कोचस (रोहतास) : हुडरहां गांव में स्थानीय विधायक वशिष्ठ सिंह का जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चौतरफा विकास हो रहा है. बिजली, स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:27 AM
हुडरहां गांव में स्थानीय विधायक का जोरदार नागरिक अभिनंदन
कोचस (रोहतास) : हुडरहां गांव में स्थानीय विधायक वशिष्ठ सिंह का जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चौतरफा विकास हो रहा है.
बिजली, स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत कार्य किये हैं. पर, इतने ही से प्रदेश के मुखिया संतुष्ट नहीं है. वह रात-दिन बिहार के लोगों के हितार्थ चिंतनशील हैं. प्रदेश विकास के नये आयाम को छुए इसके लिए मुख्यमंत्री कृतसंकल्पित हैं. श्री सिंह ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में अधूरी सड़कों को पूरा कराने का प्रयास करूंगा. इस दौरान विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ दही, चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का लुत्फ भी उठाया.
ग्रामीणों ने विधासक से घेवड़ा से कुरुषा के बीच हुडरहां को जोड़नेवाले पहुंच पथ को मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनाने की मांग की. साथ ही, कुरुषा गांव के लोगों ने वर्षों से लंबित नाली निर्माण की मांग की. बठोरी व उबधी के लोगों ने भी अधूरी सड़कों को पुरा करने की मांग की है. इस मौके पर नागा सिंह, कामता पटेल, मदन यादव, जगमोहन सिंह, शिवपूजन सिंह, बंशीधर सिंह, लक्ष्मण यादव, अजय सिंह, सतीश सिंह, बिंदा देवी, प्रमोद पटेल व अभय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version