पेंशन का भुगतान सिर्फ खाते से
बिक्रमगंज (कार्यालय) : सरकार के निर्देश के मुताबिक पेंशन का भुगतान बैंक खाते से होगा. पर, नगर पंचायत (नपं), बिक्रमगंज द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बिहार निःशक्तता पेंशन सहित सभी पेंशन के लाभार्थियों को बैंक में खाता खोलने का निर्देश जारी किया गया है. […]
बिक्रमगंज (कार्यालय) : सरकार के निर्देश के मुताबिक पेंशन का भुगतान बैंक खाते से होगा. पर, नगर पंचायत (नपं), बिक्रमगंज द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बिहार निःशक्तता पेंशन सहित सभी पेंशन के लाभार्थियों को बैंक में खाता खोलने का निर्देश जारी किया गया है.
इसमें कहा गया है कि सभी वार्डों के लिए अलग-अलग बैंक का निर्धारण किया गया है. उसके अनुसार, सभी लाभार्थियों को निर्धारित बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खोलवाना अनिवार्य है.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि वार्ड एक, दो व तीन के लाभार्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वार्ड चार, पांच के सेंट्रल बैंक, वार्ड छह, सात, आठ व नौ के लाभार्थी बैंक ऑफ इंडिया, वार्ड 10, 11 व 12 के लाभार्थी पंजाब नेशनल बैंक, वार्ड 13 व 16 के लाभार्थी बैंक ऑफ इंडिया, 14 व 15 के लाभार्थी केनरा बैंक, 17 व 18 के लाभार्थी स्टेट बैंक, धारूपुर, वार्ड 19, 20 व 21 के लाभार्थी इलाहाबाद बैंक और वार्ड 22 व 23 के लाभार्थी एचडीएफसी बैंक की स्थानीय शाखाओं में खाते खुलवायेंगे. सभी लाभार्थियों को बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य है.
अब पेंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ही आयेगी. दूसरी ओर विभिन्न बैंकों में उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक होने के कारण बैंक प्रबंधकों ने पेंशन लाभार्थियों के खाते खोलने में अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसमें विलंब होने की संभावना है. ऐसे में लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान नहीं होने की बातें कहीं जा रही हैं.