आप ने पोलदार संघ को दिया समर्थन
सासाराम (रोहतास) : आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक हित पोलदार श्रमिक संघ के मांगों का समर्थन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के सासाराम लोकसभा प्रभारी दामोदर जी ने कहा कि अगर पोलदार श्रमिक संघ की मांग को नहीं माना गया, तो आप के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी […]
सासाराम (रोहतास) : आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक हित पोलदार श्रमिक संघ के मांगों का समर्थन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के सासाराम लोकसभा प्रभारी दामोदर जी ने कहा कि अगर पोलदार श्रमिक संघ की मांग को नहीं माना गया, तो आप के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य हो जायेंगे.
वहीं, पोलदार श्रमिक संघ के अध्यक्ष सिंगासन चौधरी ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी द्वारा 29 दिसंबर को मांगों पर वार्ता हेतु बुलाया गया है. वार्ता के बाद 30 दिसंबर से संघ आगे के संघों का निर्णय लिया जायेगा. धरने में गौतम राम, राम कमल प्रसाद, हरेंद्र कुमार सिह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.