एंटी लैंडमाइंस वाहन से हुई जांच

नवीनगर में नक्सली हमले के बाद प्रशासन चुस्त सासाराम (नगर) : नवीनगर(औरंगाबाद) के टंडवा में दो दिन पहले माओवादी हमले की शिकार हुए पुलिसकर्मियों के बाद रोहतास पुलिस नक्सलियों की तमाम ठिकानों को खंगालने का काम तेज कर दी है. मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सुरक्षाबलों ने प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों की एंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 3:27 AM

नवीनगर में नक्सली हमले के बाद प्रशासन चुस्त

सासाराम (नगर) : नवीनगर(औरंगाबाद) के टंडवा में दो दिन पहले माओवादी हमले की शिकार हुए पुलिसकर्मियों के बाद रोहतास पुलिस नक्सलियों की तमाम ठिकानों को खंगालने का काम तेज कर दी है.

मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सुरक्षाबलों ने प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों की एंटी लैंड माइंस वाहन (बम विरोधी दस्ता) से पड़ताल की गयी. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस नक्सली गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है.

जिले की प्रभावित चुटिया, नौहट्टा, रोहतास आदि क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी. गौरतलब है कि पिछले माह जमुई में ट्रेन पर नक्सली हमला तथा औरंगाबाद में गोह के पास नक्सली हमले में मारे गये जिला पार्षद के पति समेत आधा दर्जन लोगों की घटना के बाद डीएम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों पर उभरे गड्ढे को तत्काल भरने व जजर्र पथों की मरम्मत करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया था.

लेकिन, विभाग अभी तक सड़कों पर उभरे गड्ढों को भरने में सफल नहीं रहा.

एएसपी अभियान मो सुहैल के मुताबिक सड़कों की जांच चरणबद्ध तरीके से की जांच कर रही है. यह कार्रवाई लगभग एक पखवारा तक चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version