आंगनबाड़ी में रुपये के बदले पोशाक वितरण!

बिक्रमगंज (कार्यालय) : अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट व बिक्रमगंज सहित विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में रुपये के बदले घटिया किस्म के पोशाक बांटे जाने की शिकायत मिलने पर पिछड़ा वर्ग आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने इस संबंध में डीएम व एसडीओ राजेश कुमार से सवाल किया व इसे रोकने के लिए पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:11 AM
बिक्रमगंज (कार्यालय) : अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट व बिक्रमगंज सहित विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में रुपये के बदले घटिया किस्म के पोशाक बांटे जाने की शिकायत मिलने पर पिछड़ा वर्ग आयोग ने संज्ञान लिया है.
आयोग ने इस संबंध में डीएम व एसडीओ राजेश कुमार से सवाल किया व इसे रोकने के लिए पहल करने का निर्देश दिया है. बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगनारायण सिंह यादव ने बताया कि सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोशाक के लिए 250 रुपये दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी इसे बच्चों तक न पहुंचा कर अपनी जेबे भरने में लगे हैं. इनमें से कुछ अधिकारी विरोधी दलों से मिलीभगत कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास भी कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है. काराकाट व बिक्रमगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर रुपये वितरण के बदले घटिया किस्म के पोशाक बांटने की साजिश की शिकायत मिली है.
इस पर जिलाधिकारी से पूछताछ की गयी व सभी केंद्रों पर राशि का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी केंद्रों की निगरानी पार्टी कार्यकर्ताओं को करने को कहा गया है. किसी भी केंद्र पर अगर रुपये के बदले पोशाक बांटने की शिकायत मिलती है, तो अधिकारियों के साथ सेविकाओं के विरोध भी कार्रवाई की जायेगी.
सरकार इस बार भ्रष्टाचार को लेकर काफी गंभीर है. इस संबंध में डीएम ने बताया कि रुपये के बदले पोशाक के वितरण की शिकायत मिलने पर काराकाट के प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ अजय शंकर मिश्र को तलब किया गया है. किसी भी केंद्र पर राशि के बदले पोशाक बांटने की शिकायत मिलने पर सीडीपीओ व सेविका के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version