कचहरी में पार्किंग की व्यवस्था नहीं

समस्या से निजात के लिए प्रशासन गंभीर नहीं सासाराम (नगर) : शहर के अति व्यस्त स्थान कचहरी के पास वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग का व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग सड़क की दोनों तरफ अपने वाहन खड़े करते हैं. इससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:13 AM
समस्या से निजात के लिए प्रशासन गंभीर नहीं
सासाराम (नगर) : शहर के अति व्यस्त स्थान कचहरी के पास वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग का व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग सड़क की दोनों तरफ अपने वाहन खड़े करते हैं. इससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है.
व्यवहार न्यायालय ने प्रतिदिन हजारों लोग मुकदमे में पैरवी, हाजिरी व अनुमंडल कार्यालय में काम के लिए आते हैं. कचहरी में आने वाले लोगों को मजबूरी में अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा पड़ता है. वाहनों की देखरेख के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं होने के कारण अक्सर बाइकों की चोरी होती रहती है.
सड़क पर वाहन लगानेवालों पर होगी कार्रवाई: अनुमंडलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर शहर में चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सड़क पर खड़ा करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
स्कूल आने-जाने में होती है परेशानी
संत पाल विद्यालय के छात्र अतुल कुमार, राकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, श्रेया पांडेय, संजीव व रालोसपा नेता नवल किशोर राय उर्फ धनजी राय ने बताया कि कचहरी रोड में दोनों तरफ वाहन खड़ा किये जाने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कचहरी के समय इस रास्ते से गुजरने में रूह कांप जाती है.

Next Article

Exit mobile version