मामला अधिक कीमत पर सुधा दूध बेचने का
सासाराम (नगर) : निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सुधा दूध बेचनेवालों की अब खैर नहीं. दूध की कालाबाजारी की भनक लगते ही शाहाबाद दुग्ध उत्पादक केंद्र की भौं तन गयी हैं.
दूध के कालाबाजारियों पर कार्रवाई करने की उद्देश्य से केंद्र के क्षेत्रीय प्रभारी ने हेल्प के तौर पर अपना मोबाइल नंबर जारी किया है. प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्राहक तत्काल सूचना दें. विक्रेताओं के खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी. किसी भी हालत में निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये विक्रेताओं को न दें.
उन्होंने कहा कि सोमवार से सासाराम, डेहरी व रोहतास जिले के अन्य शहरों में कार्यरत थोक व खुदरा विक्रेताओं पर टीम द्वारा नजर रखने का काम शुरू कर दिया जायेगा. प्रभारी के मुताबिक निर्धारित मूल्य में प्रति लीटर एक रुपये कमीशन के तौर पर मिलता है.
यदि ग्राहक विक्रेताओं के आर्थिक शोषण के शिकार होते हैं, तो वह 07763803167 नंबर पर कभी भी किसी क्षण सूचना दे सकते हैं. कोई भी उपभोक्ता इस नंबर सुधा दूध के अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत कर सकता है.