पीएचसी की एएनएम निलंबित

डीएम के प्रखंड कार्यालय आने से मचा हड़कंप प्रभारी के वेतन पर लगायी रोक शिवसागर (रोहतास) : प्रखंड स्थित विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी ने कर्मचारियों ने नाराजगी जतायी. डीएम अनिमेश कुमार पराशर के प्रखंड में प्रवेश करते ही सारे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पैक्स समेत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:49 AM
डीएम के प्रखंड कार्यालय आने से मचा हड़कंप
प्रभारी के वेतन पर लगायी रोक
शिवसागर (रोहतास) : प्रखंड स्थित विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी ने कर्मचारियों ने नाराजगी जतायी. डीएम अनिमेश कुमार पराशर के प्रखंड में प्रवेश करते ही सारे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पैक्स समेत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, पीडीएस व चकबंदी सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में गहमागहमी रही. इसके बाद नाद पंचायत में पहुंच कर जिलाधिकारी ने पैक्स, विद्यालय व स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नाद में अनियमितता मिलने पर एक एएनएम सुशीला कुमारी को निलंबित कर दिया गया. बताया जाता है कि सुशीला कुमारी छह माह से अनुपस्थित थी. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के वेतन पर भी रोक लगाने की आदेश दिया व स्वास्थ्य प्रबंधक के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति संतोषजनक नहीं है.
क्योंकि, यहां छह माह में केवल 450 मरीजों का इलाज किया गया था, जो संतोषजनक नहीं कहा जा सकता. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्मल ग्राम पंचायत, नाद में जल्द ही शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करें. धान खरीद को लेकर डीएम ने साफ कर दिया है कि यदि पैक्सों द्वारा व्यापारियों का धान खरीदने की शिकायतें मिलेगी, तो पैक्स के जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा. किसानों को धान खरीदी के दो दिनों के भीतर ही भुगतान करने का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को दिया गया है.
इसके साथ ही सभी पैक्स अध्यक्षों को उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिये गये हैं. इससे किसानों को परेशानी नहीं होगी. साथ ही प्रखंडस्तर के एक-एक अधिकारियों को उनके संबंधित विभागों के निरीक्षण में लगाया गया है, जो एक साथ जांच रिपोर्ट सौंपेगे. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version