रिक्शा-ऑटो चालकों ने वसूली का किया विरोध

सासाराम (रोहतास) : कुशवाहा सभा भवन ऑटो स्टैंड, पुलिस द्वारा मारपीट व नगर पर्षद द्वारा वसूले जा रहे मनमाना टैक्स जैसी समस्या को लेकर बिहार रिक्शा ऑटो चालक मजदूर संघ ने एक बैठक सह प्रतिरोध सभा की. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:49 AM
सासाराम (रोहतास) : कुशवाहा सभा भवन ऑटो स्टैंड, पुलिस द्वारा मारपीट व नगर पर्षद द्वारा वसूले जा रहे मनमाना टैक्स जैसी समस्या को लेकर बिहार रिक्शा ऑटो चालक मजदूर संघ ने एक बैठक सह प्रतिरोध सभा की. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जबरन 15 रुपये व 60 रुपये दंड के रूप में हो रही वसूली पर रोक लगाने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन, इसका कोई नतीजा नहीं निकला. मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता पकड़ते हुए 18 जनवरी को जिलाधिकारी के सामने ऑटो चालक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन करेगा.
इस मौके पर नौजवान भारत सभा के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार दीप, सुशील सिंह, राजेंद्र यादव, जय प्रकाश शर्मा, श्री भगवान सिंह, एसके दीवाना, शशि भूषण तिवारी, हरे राम पासी, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव अयोध्या राम व महेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version