40 लीटर शराब बरामद

सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज सासाराम (ग्रामीण) : जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर व सहायक उत्पाद आयुक्त डाॅ आनंद कुमार के निर्देश पर गुरुवार को चलाये गये अभियान के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में देसी शराब व जावा महुआ सहित उपकरण बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घटमापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:44 AM
सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सासाराम (ग्रामीण) : जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर व सहायक उत्पाद आयुक्त डाॅ आनंद कुमार के निर्देश पर गुरुवार को चलाये गये अभियान के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में देसी शराब व जावा महुआ सहित उपकरण बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घटमापुर व कंचनपुर ईंट भट्ठा के समीप अवर निरीक्षक उत्पाद दीपक कुमार मिश्र प्रकाश कुमार राय, सुरेश राय के संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
जहां से 40 लीटर शराब व छह सौ किलो जावा महुआ व शराब चुलाने वाली मशीन सहित भारी मात्रा में उपकरण व उपस्कर बरामद किये गये हैं. अवर निरीक्षक उत्पाद प्रकाश कुमार राय ने बताया कि इस मामले में कंचनपुर के पांच व घटमापुर के दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपित फरार हैं. तीन दिन पूर्व भी उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version