स्टैंड नहीं, तो टैक्स नहीं

अवैध वसूली का किया विरोध शहर के विभिन्न जगहों से निकाला गया मार्च सासाराम (सदर) : नगर पर्षद के नाम पर अवैध टैक्स वसूली का विरोध व स्टैंड की मांग को लेकर बिहार रिक्शा ऑटो चालक मजदूर संघ ने सोमवार को हड़ताल की. इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन भर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:55 AM
अवैध वसूली का किया विरोध
शहर के विभिन्न जगहों से निकाला गया मार्च
सासाराम (सदर) : नगर पर्षद के नाम पर अवैध टैक्स वसूली का विरोध व स्टैंड की मांग को लेकर बिहार रिक्शा ऑटो चालक मजदूर संघ ने सोमवार को हड़ताल की. इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन भर लोगों को काफी दिक्कत हुई. सड़क पर एक भी टेंपो नहीं चलने से लोगों को रिक्शा का सहारा लेना पड़ा. इसके कारण लोगों को अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़े.
हड़ताल के दौरान ऑटो चालकों ने शहर के रेलवे मैदान से एकजुट होकर बैनर तख्ती के साथ धर्मशाला, पोस्टऑफिस, कचहरी व काली स्थान से सड़क मार्च निकाला. इस दौरान ऑटो चालक स्टैंड नहीं, तो नगर पर्षद को टैक्स नहीं, हमारी मांगे पूरी करो आदि नारे लगाते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचे, जहां एक सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता ऑटो संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व संचालन जेके दीवाना ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि नगर पर्षद के नाम पर हमलोगों से अवैध टैक्स वसूल किया जाता है.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा हमेशा मारपीट की जाती है. उन्होंने कहा कि हमलोंगों ने कई बार अधिकारी से ऑटो स्टैंड के लिए मांग की, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ट्रैफिक पुलिस की पिटाई के संबंध में अधिकारियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो, हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version