प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा

सासाराम (सदर) : गुरुगोबिंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को श्री गुरुद्वारा टकसाल संघत द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यह शोभायात्रा शहर के टकसाल संघत से शुरू होकर अड्डारोड होते हुए पोस्टऑफिस चौराहा पहुंची. इसके बाद पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गुरुजी महाराज के पूजन के साथ वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:55 AM
सासाराम (सदर) : गुरुगोबिंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को श्री गुरुद्वारा टकसाल संघत द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यह शोभायात्रा शहर के टकसाल संघत से शुरू होकर अड्डारोड होते हुए पोस्टऑफिस चौराहा पहुंची.
इसके बाद पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गुरुजी महाराज के पूजन के साथ वापस पुन: शोभायात्रा गुरुद्वारा टकसाल संघत पहुंची. शोभायात्रा के दौरान कई जगह पर श्रद्धालुओं ने स्टॉल भी लगाये थे. शोभायात्रा में जम्मू-कश्मीर से आये श्रद्धालुओं ने गदका अखाड़ा का खेल प्रदर्शित किया.
इस अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुष ने गुरु महाराज की पूजा-अर्चना की. शोभायात्रा के दौरान भजन-कीर्तन भी किया जा रहा था. शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मानिक सिंह, मंत्री सरदार सिंह, सरदार उदय सिंह, सूचित सिंह, मनमोहन सिंह, चरणजीत सिंह, स्त्री संत्संग सासाराम, दशमेश परिवार सेवा सोसाइटी, खालसा यूनिट, किंग खालसा सोसाइटी, बालक एकता संघ, हरगोविंद सिंह सेवा सोसाइटी, गुरुतेग बहादुर विद्या निकेतन व खालसा टाइगर ग्रुप आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version