सासाराम (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड पर आरपीएफ द्वारा विभिन्न ट्रेनों में गुरुवार को चलाये गये अभियान के क्रम में महिला बोगियों में यात्रा करते सात रेलयात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी रेल यात्रियों को आरपीएफ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि देहरादून व जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अनधिकार रूप से महिला बोगियों में यात्रा कर रहे रेलयात्रियों को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अधिकतर रेलयात्रियों के पास टिकट भी नहीं था. उन्होंने कहा कि महिला बोगी में किसी भी सूरत में पुरुष यात्रा नहीं कर सकते हैं. महिला बोगी में प्रवेश रेलवे अधिनियम के विरुद्ध है. ऐसी स्थिति में इन रेल यात्रियों पर यह कार्रवाई की गयी है.