अब नप के कर्मचारियों के पास भी होगा सरकारी मोबाइल
सासाराम (ग्रामीण) : अब सासाराम नगर पर्षद (नप) के कर्मचारी भी हाइटेक होंगे. अभी कर्मचारियों को सरकारी मोबाइल दी जायेगी. ये मोबाइल एंड्राॅयड होंगे. उक्त मोबाइल से ही संबंधित कर्मचारी अपने अधिकारियों को किये गये कार्यों का विवरण भी देंगे व दिये गये टास्क का निष्पादन भी करेंगे. इन मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा […]
सासाराम (ग्रामीण) : अब सासाराम नगर पर्षद (नप) के कर्मचारी भी हाइटेक होंगे. अभी कर्मचारियों को सरकारी मोबाइल दी जायेगी. ये मोबाइल एंड्राॅयड होंगे. उक्त मोबाइल से ही संबंधित कर्मचारी अपने अधिकारियों को किये गये कार्यों का विवरण भी देंगे व दिये गये टास्क का निष्पादन भी करेंगे. इन मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा भी भविष्य में दी जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इसके लिए टेंडर शीघ्र ही निकाले जायेंगे.
इसकी कार्य योजना तैयार की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि महज कुछ दिनों के अंदर कर्मचारियों को मोबाइल उपलब्ध कराये जायेंगे. हालांकि, कितने रुपये की मोबाइल खरीदी की जायेगी, इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली. जानकारी के मुताबिक, नगर के कुछ वार्ड पार्षद इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन, कार्यपालक पदाधिकारी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि हर हाल में कर्मचारियों को मोबाइल उपलब्ध कराये जायेंगे.