तिलौथू थानाध्यक्ष से जांच रिपोर्ट मांगी

सासाराम (कोर्ट) : तिलौथू थाने के दुबौली गांव निवासी अजीत दूबे ने ऐरा इंफ्रा इंजीनियरिंग एनटीपीसी, बीआरबीसीएल, नवीनगर, औरंगाबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर लालजी श्रीवास्तव सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न आरोप लगाते हुए सीजेएम अली अहमद के अदालत में केस किया है. इसमें कहा है कि वह विभिन्न निर्माण सामान का आपूर्ति करता था.आरोपितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:31 AM

सासाराम (कोर्ट) : तिलौथू थाने के दुबौली गांव निवासी अजीत दूबे ने ऐरा इंफ्रा इंजीनियरिंग एनटीपीसी, बीआरबीसीएल, नवीनगर, औरंगाबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर लालजी श्रीवास्तव सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न आरोप लगाते हुए सीजेएम अली अहमद के अदालत में केस किया है.

इसमें कहा है कि वह विभिन्न निर्माण सामान का आपूर्ति करता था.आरोपितों के आश्वासन पर एक जनवरी, 2015 से अगली तिथि तक लगभग छह लाख 37 हजार 424 रुपये के सामान की आपूर्ति की थी, जिसका भुगतान नहीं किया गया.

तब उसने नोटिस भेजा. अंत में 18 जनवरी, 2016 को सभी आरोपित पांच सुरक्षा गार्ड को लेकर उनके घर जा कर गाली-गलौज कर हथियार का भय दिखा कर जबरदस्ती दस्तखत करा लिये. इसके बाद कोर्ट में केस किया. इस पर सुनवाई करते हुए तिलौथू थानाध्यक्ष से न्यायालय ने जांच रिपोर्ट की मांग की.

Next Article

Exit mobile version