लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू करने की तैयारी की समीक्षा
सासाराम (रोहतास) : मुख्य सचिव ने जिले के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वीसी की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को लोक शिकायत निवारण अधिनियम व लागू करने संबंधी तैयारी पूर्व में ही करने, अप्रैल माह में इसका रिहर्सल करने, होम गार्ड का इ कमान काटने आदि का निर्देश दिया. उन्होंने […]
सासाराम (रोहतास) : मुख्य सचिव ने जिले के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वीसी की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को लोक शिकायत निवारण अधिनियम व लागू करने संबंधी तैयारी पूर्व में ही करने, अप्रैल माह में इसका रिहर्सल करने, होम गार्ड का इ कमान काटने आदि का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में एक-एक पंचायत सचिव को प्रतिनियुक्त किया जाये व मद्य निषेध अभियान के तहत शराब पीने वालों का सर्वेक्षण कराया जाये.
इस कार्य में विकासमित्रों, स्वास्थ्य विभाग व जीविका के कार्यकर्ताओं से सहयोग लिये जाये. उन्होंने सदर अस्पताल में एक डीएडी कॉसन सेंटर स्थापित करने व अतिरिक्त पीएचसी के डॉक्टर को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण ससमय कराने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.