मातम में बदली शादी की खुशी

सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम-आरा मुख्य पथ पर मोकर गांव स्थित कंपोजिट शराब दुकान के पास पलटी बस में घंटे भर लोग तड़पते रहे. घटनास्थल पर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची तब तक गांववालों ने बस में फंसे लोगों को निकाल कर इलाज के लिए सासाराम भेज चुका था. उक्त घटना ने खुशी के माहौल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 3:13 AM

सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम-आरा मुख्य पथ पर मोकर गांव स्थित कंपोजिट शराब दुकान के पास पलटी बस में घंटे भर लोग तड़पते रहे. घटनास्थल पर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची तब तक गांववालों ने बस में फंसे लोगों को निकाल कर इलाज के लिए सासाराम भेज चुका था. उक्त घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया.

दो लोगों की मौत व दर्जनों लोगों को जख्मी हालत में देख ग्रामीणों की रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. हुआ यूं कि बघैला (नोखा) थाना क्षेत्र के धावा गांव से बरात सासाराम आयी थी. यहां से बरात वापस लौट रही थी कि मोकर के पास बस पलट गयी.

इससे दो लोग क्रमश: दीपक कुमार(धावा) व घनश्याम मुसहर (तेंदू बहार, राजपुर) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मियों में तीन की हालत अत्यंत गंभीर बतायी गयी है. सभी जख्मी सदर अस्पताल में भरती कराये गये हैं.

हद तो तब हो गयी जब अस्पताल कर्मी दर्द से छटपटा रहे लोगों की इलाज आधे घंटे बाद शुरू किया. गांववालों ने दिलेरी दिखा कर सब को छाती भर पानी से बाहर निकाल अस्पताल में भरती कराया. पांच दिन पहले भी इसी जगह एक ट्रक पलट गया था. महज एक किलोमीटर पर रह रही पुलिस घंटों विलंब से पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश है. वहीं, गांव धावा में घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने दूल्हे राजा का परिछन तक नहीं कराया.

Next Article

Exit mobile version