दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
सासाराम (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के रौजा रोड स्थित सदर अस्पताल गेट व उसकी चहारदीवारी से सटे मुख्य सड़क पर की जमीन पर कब्जा के दौरान गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मामले […]
सासाराम (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के रौजा रोड स्थित सदर अस्पताल गेट व उसकी चहारदीवारी से सटे मुख्य सड़क पर की जमीन पर कब्जा के दौरान गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मामले को लेकर गुटीय संघर्ष की आशंका प्रबल हो गयी है. ऐसी स्थिति में बड़ी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. घटना में दोनों पक्षों की ओर से दो लोग जख्मी हैं. प्रथम पक्ष के नंद किशोर दूबे व द्वितीय पक्ष के इंद्रचंद्र महतो शामिल हैं. दोनों जख्मी अलग-अलग मुहल्ले रहनेवाले हैं.
क्या है मामला
सदर अस्पताल की चहारदीवारी (रौजा रोड) व रौजा रोड के बीच में सरकारी जमीन है. इसे लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा था. पांच दशक बाद उक्त भूमि का फैसला लश्करीगंज के नंद किशोर दूबे के पक्ष में आया. डिग्री मिलने के बाद तीन दिनों से पहले बांस अब ईंट से घेरने का काम शुरू किया गया. शहर के बौलिया स्थित प्रतापगंज मुहल्ले के इंद्रचंद महतो की खैनी की दुकान है.
दुकान के सामने ईंट व बालू गिराया गया. इसको लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गयी. इसमें नंदकिशोर दूबे व इंद्रचंद महतो जख्मी हो गये. दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया है.