डेहरी ऑन सोन : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व मानव अधिकार सेवा शक्ति में विभिन्न पदों पर बहाली व प्रशिक्षण के लिए हजारों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार फाॅर्म भरने के लिए पोस्टआफिस में पहुंच रहे हैं. आवेदन फाॅर्म भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरी ही होने के कारण सभी में बेचैनी है.
समय कम होने के कारण टिकट लेने व स्पीड पोस्ट करने के लिए मारामारी हो रही है. पांच रुपये का डाक टिकट लेने के लिए आवेदकों को घंटों कतार में लगना पड़ रहा है. इस भीड़ का लाभ उठाने के लिए फॉर्म बेचनेवाले बुक स्टॉलों व अन्य स्थानों पर पांच रुपये का डाक टिकट 20-20 रुपये में कालाबाजारी में बेच रहे हैं. लंबी कतार व भीड़ से बचने के लिए अभ्यर्थी मजबूरी में डाक टिकट खरीद रहे हैं. हालांकि, आवेदकों की भीड़ को देखते हुए डाक विभाग के वरीय अधिकारी के आदेश पर रविवार को भी क्षेत्र के प्रमुख डाक घर खुले रहे.
क्या है योजना: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत साढ़े 15 वर्ष से 30 वर्ष की उम्र के मैट्रिक व इंटर पास अभ्यर्थी नर्स, ड्रेसर, हेल्थ वर्कर, नर्सिंग असिस्टेंट, सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि 14 पदों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को 15 से 30 हजार के मानदेय पर स्वास्थ्य विभाग, रेलवे, रक्षा मंत्रालय, नर्सिंग होम, मेडिकल कॉलेज आदि प्रतिनियुक्त किया जायेगा. वहीं, मानव अधिकार सेवा शक्ति द्वारा प्रदेश में जिला प्रबंधक, महिला रिसेप्सनिस्ट, प्रखंड सर्वे पदाधिकारी आदि 10 पदों पर नियुक्त किया जा रहा है.