असामाजिक तत्वों पर रखें नजर : डीएम

सासाराम (रोहतास) : सरस्वती पूजा को ले की डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने सोमवार को डीआरडीए भवन में जिले के अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में सरस्वती पूजा शांति पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 7:25 AM
सासाराम (रोहतास) : सरस्वती पूजा को ले की डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने सोमवार को डीआरडीए भवन में जिले के अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में सरस्वती पूजा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करायें. सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है.
बिना आदेश के कहीं भी डीजे नहीं बजेगा. संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां पुलिस बल तैनात करें. क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज रखें. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें, क्षेत्र में हर हाल में शांति सौहार्द कायम रखें चौक-चौराहों व अन्य जगहों पर पुलिस बल तैनात रखें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि शांति सौहार्द बनाये रखने में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र की सुरक्षा शांति बनाये रखने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें. मौके डीडीसी हाश्मि खां, एसडीओ अमरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version