”पंचायती राज का सपना पूरी तरह फलॉप”
– दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराने की मांग – भाकपा ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना सासाराम (सदर) : पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग को लेकर भाकपा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिला सचिव संजय ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती राज का […]
– दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराने की मांग
– भाकपा ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना
सासाराम (सदर) : पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग को लेकर भाकपा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिला सचिव संजय ने की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती राज का सपना पूरी तरह फ्लॉप हो गया है. सरकार की गलत मानसिकता के कारण वह भ्रष्टाचार का केंद्र और सरकारी एजेंसी बन गया है. उन्होंने पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा हो तो पंचायत में नीतिगत बातें हो और पार्टियां जिम्मेवार बनती. ऐसा न कर सरकार अवसरवाद को बढ़ावा दे रही है.
अनाज के बदले पैसा योजना चालू करने के पीछे जन वितरण प्रणाली को अंतत: समाप्त करने की मंशा है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार न्याय व विकास की बात करती है, किंतु यहां भी वह फेल है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार भाजपा के ही नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. धरना को पूर्व विधायक अरुण सिंह, अशोक सिंह, नंद किशोर पासवान, कृष्णा मेहता, राजकुमार राम, समसुल अंसारी, कामख्या यादव, कृपा नारायण सिंह, राजेंद्र यादव, अयोध्या साव, अच्छे लाल पासवान, गोपाल राम, रविशंकर राम, चंद्रधन सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, गौरी शंकर बिंद आदि मौजूद थे.
