मां सरस्वती की पूजा की तैयारी जोरों पर

पूजा स्थलों की हो रही साफ-सफाई मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार सासाराम (सदर) : सरस्वती पूजा में तीन दिन रह गये हैं. पूजा की तैयारी में कमिटियों के लोग जुट गये हैं. सभी जगह सरस्वती पूजा को लेकर पूजा स्थल की साफ-सफाई की जा रही है. स्कूलों में भी स्टूडेंट्स पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 8:21 AM
पूजा स्थलों की हो रही साफ-सफाई
मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
सासाराम (सदर) : सरस्वती पूजा में तीन दिन रह गये हैं. पूजा की तैयारी में कमिटियों के लोग जुट गये हैं. सभी जगह सरस्वती पूजा को लेकर पूजा स्थल की साफ-सफाई की जा रही है. स्कूलों में भी स्टूडेंट्स पूजा की तैयारी में जुटे हैं.
पूजा को लेकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जा रही है. मूर्ति कलाकार भी मूर्ति को अंतिम रूप देने में दिन-रात एक किये हैं. रात में बिजली की रोशनी में मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मूर्ति कलाकार बताते हैं कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा समाग्री कुछ महंगी होने के कारण मूर्ति की कीमत में भी बढ़ोतरी की गयी है.
कहां-कहां मूर्ति होती है स्थापित: शहर के गौलक्षणी, गजराढ़, महावीर स्थान, काली स्थान, फजलगंज, नूरनगंज, खिलनगंज, न्यू एरिया, बेदा, बलथुआं, गीताघाट कॉलोनी, चौखंडी पथ समेत दर्जनों जगहों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा कमिटियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जाती है.
उधर, बिक्रमगंज में मां शारदे की पूजा की तैयारी अब अंतिम चरण में है. सभी पूजा समिति के लोग, स्कूली छात्र-छात्राएं पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. मूर्तिकार अपने मूर्ति को अंतिम रूप देने लगे है.
इस दौरान कहीं-कहीं जबरन चंदा वसूली की भी शिकायतें मिल रही है. सड़कों पर वाहनों को रोक कर जबरन चंदा वसूली से वाहन चालक परेशान है. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गस्ती दल को लगाया है. गौरतलब है कि मां सरस्वती की पूजा 13 फरवरी को है. पूजा के लिए अब बहुत ही कम दिन रह गये हैं.
पूजा को ले शहर और गांवों के सभी टोला-मुहल्ला व विद्यालयों में पूजा पंडालों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पूजा समिति के लोग पंडाल के निर्माण में जुट गये हैं. वहीं मूर्तिकार अपने मूर्तियों को अंतिम रूप देने लगे है. कहीं कहीं इस मौके आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गया है.
एक से 10 हजार तक की मूर्ति
सरस्वती पूजा शेष तीन दिन बचा हुआ है. जिसको लेकर हम लोग मूर्ति को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात एक किये हैं. रात में लाइट जलाकर मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. मूर्ति कीमत एक हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक है. अशोक कुमार, मूर्तिकार, सासाराम
हो रहा पंडाल का निर्माण
पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जायेगी. अनीस कुमार, गौरक्षणी, सासाराम

Next Article

Exit mobile version