सामाजिक उत्सव कार्यक्रम की निकली हवा

सासाराम (नगर) : स्कूलों में सामाजिक उत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ. इसमें कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये दिये जा रहे हैं. लेकिन अलग-अलग विभाग के रुपये होने की वजह से अधिकतर छात्र-छात्राओं को निश्चित तिथि पर सामाजिक उत्सव का लाभ नहीं मिल पा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 5:25 AM

सासाराम (नगर) : स्कूलों में सामाजिक उत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ. इसमें कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये दिये जा रहे हैं.

लेकिन अलग-अलग विभाग के रुपये होने की वजह से अधिकतर छात्र-छात्राओं को निश्चित तिथि पर सामाजिक उत्सव का लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसी स्कूल में अब तक सर्व शिक्षा अभियान फंड की राशि नहीं पहुंच पायी है, तो किसी स्कूल में राज्य सरकार के रुपये नहीं पहुंच सके हैं.

बहरहाल, एसएसए व जीओबी के फेर में पोशाक योजना फंस कर रह गयी है. छात्रवृत्ति योजना की भी वही हाल है. अधिकतर स्कूलों छात्रवृत्ति के रुपये नहीं पाये हैं. नीयत तिथि पर राशि के अभाव में जिन स्कूल के बच्चों को पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति के रुपये नहीं दी जा रही हैं, उसे 30 व 31 दिसंबर को विशेष आयोजन कर लाभ दिया जायेगा. स्कूलों की खाते में अब तक राशि नहीं पहुंचे की मुख्य वजह संबंधित विभाग द्वारा अंतिम क्षण में राशि को मुक्त करना रहा है.

स्कूलों में समय से पहले रुपये नहीं पहुंचने के मामले में विभागीय अधिकारी हेडमास्टरों द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों की सूची समय पर उपलब्ध नहीं कराने की दलील देने लगे हैं.

27000 बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति जिले की प्रारंभिक (प्राइमरी व मिडिल) व सेकेंड्री स्कूलों में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों में से लगभग 27 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति के रुपये बांटे जायेंगे.

इसमें भी वही हाल है जो पोशाक योजना की है. कक्षा एक से आठवीं तक के सामान्य श्रेणी के बच्चियों को सर्व शिक्षा तथा अन्य जाति के लड़के लड़कियों को कल्याण विभाग की तरफ से राशि मुहैया करायी जायेगी. संभाग प्रभारी ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक लगभग 20 हजार व कक्षा 9 व 10 में 7500 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version