सात निश्चयों को दें मूर्त रूप

सासाराम (रोहतास) : डीआरडीए भवन में जिला 20 सूत्री की बैठक प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह जिले में चल रही विकास की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें. साथ ही सरकार के सात निश्चयों को मूर्त रूप देने का भी प्रयास करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 7:26 AM
सासाराम (रोहतास) : डीआरडीए भवन में जिला 20 सूत्री की बैठक प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह जिले में चल रही विकास की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें. साथ ही सरकार के सात निश्चयों को मूर्त रूप देने का भी प्रयास करें. समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी जलमीनार 20 दिनों में चालू कराये जायेंगे. हर दूसरे बुधवार को केसीसी की प्रोसेसिंग के लिए बैंकों की बैठक होगी.
उन्होंने जिले के सभी भवनहीन स्कूलों में भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अस्पतालों में एंटी रैबिज का टीका भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सक उपस्थित रहें. डीइओ को हाइ स्कूलों के अर्द्व निर्मित भवन को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके समाधान के लिए विभाग स्तर से भी पहल करें. उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता की निर्देश दिया कि वह ग्राहकों को सही बिलिंग उपलब्ध कराये व जो भी शिकायत हो उसे तुरंत दूर किया जाये. जिला कोटा व सामान्य शाखा को एक अप्रैल से ऑनलाइन कर दिया जायेगा. इस तरह यह पेपर लेस कार्यालय हो जायेगा.
जनप्रतिनिधियों ने रखीं अपनी बातें : बैठक में चेनारी विधायक ललन पासवान के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजीव रंजन टूटूल ने कहा कि चेनारी विधानसभा के 400 मनरेगा योजनाएं जो स्वीकृत है. उसे जल्द शुरू कराया जाये व पहाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था करायी जाये.
इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द ही योजनाएं चालू की जायेगी. रुपये की कोई कमी नहीं है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएचडी के कार्यपालक अभियंता के निर्देश दिया कि अर्ध निर्मित भवनों को पूरा कराया जाये व क्षेत्र की मुख्य सड़कों को यथाशीघ्र बनवाया जाये. सासाराम के विधायक अशोक कुमार में पीएचइडी में लगातार बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया. बैठक में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने की मांग की गयी.
पप्पू चौधरी ने कहा कि जिस तरह कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी जा रही है. उसी तरह पर श्मशान भूमि की भी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये. बैठक का संचालन डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किया. इसमें एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एडीएम ओम प्रकाश पाल, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमीला सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, रिंकू, ओम नारायण सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version