समय पर पूरा कराएं काम : डीएम

सासाराम (रोहतास) : डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें आइएपी मुख्यमंत्री विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना, मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, नवाचार योजना, सांसद निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:34 AM
सासाराम (रोहतास) : डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें आइएपी मुख्यमंत्री विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना, मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, नवाचार योजना, सांसद निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
वित्तीय वर्ष 2015-16 की योजनाओं को पूरा कराने, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, सभी कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं का क्षेत्र भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करने आदि का निर्देश दिया. 20 सूत्री की बैठक में लिये गये निर्णय के त्वरित क्रियान्वयन के लिए तकनीकी पदाधिकारी को निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी विकास प्रशाखा अशोक कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी सुजय कुमार, अपर योजना पदाधिकारी जनार्दन, अभियंता भवन निर्माण, पीएचइडी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version