बीआरसी में शिक्षकों के जमावड़े से पढ़ाई बाधित

काराकाट (रोहतास) : बीआरसी में शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है. विधालयों में शिक्षा देने की बजाय शिक्षक दिन भर बीआरसी में जमे रहते हैं. बीआरसी में 12 शिक्षकों का प्रतिनियोजित करने को बताया गया, जिसमें तीन शिक्षक ही वैध है. अब बाकी नौ शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर सवाल खड़ा हो गया है. सालों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 6:58 AM
काराकाट (रोहतास) : बीआरसी में शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है. विधालयों में शिक्षा देने की बजाय शिक्षक दिन भर बीआरसी में जमे रहते हैं. बीआरसी में 12 शिक्षकों का प्रतिनियोजित करने को बताया गया, जिसमें तीन शिक्षक ही वैध है. अब बाकी नौ शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर सवाल खड़ा हो गया है.
सालों से जमे इन शिक्षकों के प्रतिनियोजन की जब पड़ताल हुई तो पता चला कि कई शिक्षक बिना प्रतिनियोजन के दबदबा बना कर बीआरसी में धूमते-फिरते रहते हैं. जब प्रतिनियोजन का पत्रांक व दिनांक मांगा गया तो न ही दिखाया गया न ही बताया गया. बीडीओ अजय शंकर मिश्र से शिक्षकों के प्रतिनियोजित करने के बारे में पूछा गया, तो काम रजिस्टर में नाम दर्ज करना बताया गया.
जबकि, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का आदेश है कि कोई भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर नहीं रहेंगे. अपने विधालय में बच्चों को शिक्षा देंगे, लेकिन यहां प्रधान सचिव का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है.
जिले से तीन प्रतिनियोजित शिक्षक सुशील कुमार गुप्ता मध्य विधालय गोड़ारी, राजनाथ राम मध्य विधालय समहुता व देवंती कुमारी मध्य विधालय बुढ़वल व दो शिक्षक रवि रंजन मध्य विधालय बाराडीह व मो इरफान मध्य विधालय दहियाड़ी में कार्यरत हैं, जिनके बारे में जिले से प्रतिनियोजन करने को कहा गया है, लेकिन वैधता के आधार पर तीन शिक्षक सही है. बाकी सभी 12 शिक्षक अवैध रूप से जमावड़ा लगाये रहते हैं. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंबिका राम से जब इसकी जानकारी ली गयी तो पहले कोई जानकारी नहीं है बताया. बाद में कहा कि अवैध रूप से बीआरसी में शिक्षकों के जमावड़े के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version