एके दूबे डेहरी व विनोद कुमार आये इंद्रपुरी
एसपी ने आठ एएसआइ का किया तबादला डेहरी ऑन सोन : एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दो साल एक ही स्थान पर जमे आठ सहायक अवर निरीक्षकों (एएसआइ) का गुरुवार की देर शाम तबादला कर दिया़ स्थानांतरित सभी एएसआइ को शीघ्र सारे प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है़ ताकि, कार्य निबटाने में किसी प्रकार की […]
एसपी ने आठ एएसआइ का किया तबादला
डेहरी ऑन सोन : एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दो साल एक ही स्थान पर जमे आठ सहायक अवर निरीक्षकों (एएसआइ) का गुरुवार की देर शाम तबादला कर दिया़ स्थानांतरित सभी एएसआइ को शीघ्र सारे प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है़
ताकि, कार्य निबटाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो़ जिन एएसआइ का स्थानांतरण किया गया है उनमें अरविंद कुमार दूबे को चुटिया से डिहरी, रामाशंकर राय को सिढ़ी ओपी से कोचस, रामहुलास दूबे को कोचस से डिहरी, राजदेव राय को कोचस से सिढ़ी ओपी, उमाकांत द्विवेदी को बड़हरी से बड्डी, रामकुमार झा को चेनारी से बड़हरी विनोद कुमार को संझौली से इंद्रपुरी व रामआसन सिंह को पुलिस केंद्र से चेनारी स्थानांतरित किया गया है़