नहीं बना हरमडिहरी स्कूल का भवन

पांच साल पहले ढह गया था भवन शिवसागर : पड़री पंचायत में स्थित हरमडिहरी गांव का स्कूल भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. शिवसागर प्रखंड से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल का यह भवन पांच साल पहले तेज आंधी से गिर गया था. इतनी तेज हवा थी कि स्कूल की छत भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:03 AM
पांच साल पहले ढह गया था भवन
शिवसागर : पड़री पंचायत में स्थित हरमडिहरी गांव का स्कूल भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. शिवसागर प्रखंड से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल का यह भवन पांच साल पहले तेज आंधी से गिर गया था. इतनी तेज हवा थी कि स्कूल की छत भी उपर से उड़ गयी. गांव के राजीव रंजन, उमाशंकर पासवान व सुरेंद्र पासवान आदि लोगों का कहना है कि जिस दिन तूफान आया था उस दिन रविवार था.
इसलिए बच्चों की जान बच गयी थी. हरमडिहरी गांव के बच्चे दो किलोमीटर की दूरी तय कर नीमिया विद्यालय में जाने को मजबूर हैं. ग्रामीण राधेश्याम पासवान व बिगाउ पासवान कहते हैं कि गांव के बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यावती कुमारी ने बताया कि विद्यालय में नमांकित बच्चों की संख्या 70 है, लेकिन रमडिहरी का भवन धराशायी हो जाने के कारण बच्चे को नीमिया प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. पढ़ाने में काफी कठिनाई होती है. दो विद्यालय होने के कारण बच्चो को पहचान पाना ही मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को बनाने के लिए जिला में कितनी बार आवेदन दे दिया गया, लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर पहल नहीं की.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश पांडेय ने बताया कि इंजीनियर से जांच भी करवाया व जिला में बैठक के दौरान विद्यालय बनवाने का आग्रह किया है, ताकि रमडिहरी विद्यालय बन सके.

Next Article

Exit mobile version