गैस सिलिंडर के लिए ले रहे अधिक रुपये !
768 रुपये की जगह देना पड़ रहा 820 रुपये विभागीय अधिकारी भी नहीं कर रहे कार्रवाई सासाराम (सदर) : रसोई गैस उपभोक्ताओं से इन दिनों प्रति सिलिंडर अधिक अधिक रुपये लिया जा रहा है. इससे कारण उपभोक्ताओं व गैस वेंडरों के बीच रोज तू-तू मैं-मैं होते रहती है. लेकिन, प्रशासन या विभाग द्वारा इस पर […]
768 रुपये की जगह देना पड़ रहा 820 रुपये
विभागीय अधिकारी भी नहीं कर रहे कार्रवाई
सासाराम (सदर) : रसोई गैस उपभोक्ताओं से इन दिनों प्रति सिलिंडर अधिक अधिक रुपये लिया जा रहा है. इससे कारण उपभोक्ताओं व गैस वेंडरों के बीच रोज तू-तू मैं-मैं होते रहती है. लेकिन, प्रशासन या विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार एजेंसी मालिकों से की गयी. बावजूद आज तक वेंडरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उपभोक्ताओं का कहना है कि सीडीसीएम गैस एजेंसी द्वारा रसोई गैस होम डिलिवरी किया जाता है.
वेंडरों द्वारा गैस सिलिंडर व रसीद लाया जाता है. रसीद पर कीमत 768 रुपये लिखा रहता है और वेंडर 820 रुपये वसूलते हैं. इससे प्रतिदिन नोक-झोक होते ही रहता है. 820 रुपये नहीं देने पर वेंडरों द्वारा गैस सिलिंडर नहीं दिया जाता हैं. उसे वह बाजार में बेंच देते हैं. इसकी शिकायत एजेंसी के मैनेजर के मोबाइल नंबर 9122024100 नंबर पर बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि, एसडीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
शहर में चार गैस एजेसिंया हैं जिसमें शिप्रा, आर्यन, सीडीसीएम व सर्वेश्वरी शामिल है. कमोवेश सभी एजेसियों की स्थिति एक ही जैसी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि वेंडरों द्वारा रसीद के मुताबिक अधिक पैसे लिये जाते हैं. पैसे अधिक नहीं देने पर सिलिंडर नहीं दिया जाता है. इसको लेकर शिप्रा गैस एजेंसी के उपभोक्ता तो कई बार सड़क भी जाम कर चुके हैं. इसके बावजूद एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.