स्टेडियम में खिलाड़ियों की जगह भरा कचरा

सासाराम (रोहतास) : शहर के बच्चे व युवा सभी सुविधाओं से युक्त एक खेल मैदान के लिए तरस रहे हैं. शहर में ऐसे स्टेडियम है ही नहीं जहां खिलाड़ी अपना कुछ वक्त खेलकूद कर बिता सके. मैदान नहीं होने से मायूस हो कर घर में ही रहने को मजबूर हैं. पहले में शहर में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 3:40 AM
सासाराम (रोहतास) : शहर के बच्चे व युवा सभी सुविधाओं से युक्त एक खेल मैदान के लिए तरस रहे हैं. शहर में ऐसे स्टेडियम है ही नहीं जहां खिलाड़ी अपना कुछ वक्त खेलकूद कर बिता सके. मैदान नहीं होने से मायूस हो कर घर में ही रहने को मजबूर हैं. पहले में शहर में दो मैदान थे. जहां सुबह शाम भीड़ लगी रहती थी.
रोहतास स्टेडियम व रेलवे मैदान. लेकिन, रोहतास स्टेडियम में नगर पर्षद ने पूरे शहर का कूड़ा कचरा फेंकना शुरू किया तो कुछ ही महीनों में पूरा स्टेडियम कचरे में तब्दील हो गया. स्टेडियम में हर ओर कूड़ा कचरा ही नजर आता है. कचरों से निकलने वाली बदबू से वहां एक पल भी रुकना भी मुश्किल हो गया है. जबकि, इस स्टेडियम में कई अंतरराज्यीय टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. दिन भर यहां खेलने वालों की भीड़ लगी रहती थी.
वहीं, रेलवे मैदान में एक ओर जहां नगर पर्षद द्वारा फेंके गये कूड़े कचरे का ढेर लगा है, तो दूसरी ओर बालू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. मैदान का इस्तेमाल बालू व्यवसाय के लिए करने लगे. धीरे धीरे खिलाड़ियों से उनका खेल का मैदान छिनता गया. लेकिन, किसी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी संगठनों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
कई बार खेल प्रेमियों ने मैदान को खेलने लायक बनाने की आवाज उठायी, लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया. खेल मैदान की बदहाली व खेलने लायक नहीं रहने के कारण बाहर खेलने की बजाय घर में रहने को विवश हो गये और खेल मैदान के लिए तरस रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version