13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी संवेदनशील बूथ चिह्नित

पंचायत चुनाव. मतदाताओं को परेशानी न हो, रखें पूरा ख्याल सासाराम(रोहतास) : समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) हॉल में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिले में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा डीएम के साथ की. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर परेशानी न हो इसका पूरा […]

पंचायत चुनाव. मतदाताओं को परेशानी न हो, रखें पूरा ख्याल
सासाराम(रोहतास) : समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) हॉल में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिले में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा डीएम के साथ की. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. नामांकन केंद्रों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किये जायेंगे. सभी संवेदनशील बूथों को पहले ही चिह्नित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है.
सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. बूथों पर रोशनी, शौचालय, पीने का पानी आदि की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है़ साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. वहीं, मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग करायी जायेगी व पूरी सुरक्षा व निष्पक्षता के साथ मतदान व मतगणना होगा. चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोषांगों का गठन किया जा रहा है. एक-एक कर सभी प्रखंडों को लेकर पर बैठक कर तैयारी की समीक्षा की जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. हर हाल में शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा कुछ निर्देश दिये गये हैं. उस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लाे सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
सासाराम व तिलौथू में आज से नामांकन
पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का नामांकन बुधवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में सासाराम व तिलौथू प्रखंडों में नामांकन होगा. प्रशासन के तरफ से इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नामांकन 11 बजे से चार बजे तक होगा. नामांकन केंद्र के अंदर प्रत्याशी दो से अधिक अपने समर्थकों को नहीं ले जा सकते हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस बल्लों से बेरिकेडिंग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें