9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावरों को गिरफ्तार करने की उठ रही मांग

सासाराम (सदर) : मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज मुहल्ले में पत्रकार के घर पर हुए हमले व मारपीट की घटना की निंदा समाजिक संगठनों सहित कई राजनीतिक दलों ने की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशासन से मांग किया कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाये व पत्रकारों की सुरक्षा […]

सासाराम (सदर) : मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज मुहल्ले में पत्रकार के घर पर हुए हमले व मारपीट की घटना की निंदा समाजिक संगठनों सहित कई राजनीतिक दलों ने की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशासन से मांग किया कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाये व पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जल्द ही एसपी से मिल घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की जायेगी.
जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष उषा पटेल की अध्यक्षता में हुई. इसमें हमले की निंदा की गयी. साथ ही डीएम व एसपी से अपराधियोंको तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गयी. कायस्थ विकास परिषद ने भी हमले की निंदा कर घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. करगहर प्रतिनिधी के अनुसार, चेत पांडेय युवा जागृति मंच ने एक बैठकबुधवार को शिवमंदिर में समाजसेवी हरिगोबिंद पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें हमले की निंदा की गयी.
नोखा प्रतिनिधी के अनुसार, पत्रकार पर हुई हमले को लेकर पत्रकार संध की बैठक हुई. मुख्य बाजार बीमा सेवा क्रेद्र में लाल बिहारी दूबे की अध्यक्षता में सासाराम मॉडल थानाध्यक्ष के कार्यों की अलोचाना की गयी. बैठक में प्रशासन से जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग हुई. बैठक में अरविंद राज, मनोज तिवारी, दिनेश तिवारी, राजू पाडेय, अरविंद कुमार सिंह, दुग्रेश तिवारी, राज कुमार सहित कई उपस्थित थे.
डेहरी प्रतिनिधी के अनुसार, जिला मुख्यालय में पत्रकार के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना अपराधियों के बढ़े मनोबल को दर्शाता है.
घटना के दो दिनों के अधिक का समय बीतने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में गलत संदेश जा रहा है. उक्त बातें काराकाट के सांसद उपेंद्र कुशवाहा के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से उनके उपर जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी अभी तक कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही उन्हे सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. मांग करने वालो में कोल परिवहन संघ के उपाध्यक्ष अजय सिंह, जय भारती सेवा समिति के धर्मेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, राजेश पांडेय, सुदर्शन उपाध्याय, राकेश मितल, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष शशांक शिव शेखर प्रसाद, सचिव शिववचन प्रसाद आदि मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें