तीन घंटे रखा साथ, पीटा भी
अकोढ़ी गांव में हथियारों से लैस चोरों ने एक किसान को अगवा कर तीन घंटे तक साथ रखा और काफी पिटाई करने के बाद उसे छोड़ा़ इस दौरान चोरों ने तीन भैंसों की चोरी भी कर ली. अकोढ़ीगोला(रोहतास) : अकोढ़ी गांव से चोरों ने शुक्रवार की रात दो किसानों की तीन भैंस चोरी कर लिया. […]
अकोढ़ी गांव में हथियारों से लैस चोरों ने एक किसान को अगवा कर तीन घंटे तक साथ रखा और काफी पिटाई करने के बाद उसे छोड़ा़ इस दौरान चोरों ने तीन भैंसों की चोरी भी कर ली.
अकोढ़ीगोला(रोहतास) : अकोढ़ी गांव से चोरों ने शुक्रवार की रात दो किसानों की तीन भैंस चोरी कर लिया. साथ ही हथियार से लैस चोरों ने एक किसान को भी अगवा कर तीन घंटे तक साथ रखा. इस दौरान चोरों ने किसान की पिटाई कर बरुणा गांव के समीप धमकी देकर छोड़ दिया. पीड़ित किसान अनिल महतो ने बताया की वह दलान में सो रहे थे.
रात में एकाएक कुत्तों के भौंकने की आवाज सुन कर जगे और बाहर निकले, तो देखा कि गोशाला में कुछ लोग खड़े हैं, तभी पीछे से एक अपराधी ने उनको दबोच लिया व अपने साथ चलने को कहा. नहर को पार करते हुए बरुणा गांव के बधार में पुलिस को कुछ भी नहीं बताने की धमकी देते हुए काफी पीटा, उसके बाद छोड़ा. पीड़ित के अनुसार, अपराधियो की संख्या छह थी.
इसमें से कुछ अपराधी हथियार लिये हुए थे. उसे अगवा करने के पहले ही एक अपराधी भैंस खोल चुका था. बाकी गोशाला में बंधी अन्य भैंस व गाय को चुराने की फिराक में थे. वहीं, दूसरे किसान रामगहन पाल के दलान से दो भैसों की भी चोरी हुई है.
इसकी जानकारी किसान को अहले सुबह हुई. जब किसान भैंस को चारा देने के लिए गया, तो भैंसें नहीं मिली. किसानों ने इसकी सूचना थाना को दी है. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया की चोरी की घटना की जारी मिली है. हालांकि, पीड़ित किसानों ने इसकी लिखित शिकायत नही की है.
एक सप्ताह में आठ भैसों की चोरी
बिगत एक सप्ताह में आठ भैंसो की चोरी की घटना हुई है. सोमवार की रात अलगू बिगहा से राम आशीष केवट की एक भैंस चोरी हुई थी. बुधवार की रात कैथी से कन्हैया पासवान की दो भैंस व दो गाय की चोरी हुई थी. बीती रात अनिल महतो की एक भैंस व राम गहन पाल की दो भैंसों की चोरी की घटना प्रकाश में आयी है.