Bihar : शादी में शामिल होने गये दो व्यवसायियों का अपहरण
रोहतास : जिले से दो बड़े व्यवसायियों के अपहरण की खबर आ रही है. दोनों व्यवसायी गत 7 दिनों से लापता हैं और उनका कोई भी अता पता नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके पहले ही परिजनों ने अपहरण […]
रोहतास : जिले से दो बड़े व्यवसायियों के अपहरण की खबर आ रही है. दोनों व्यवसायी गत 7 दिनों से लापता हैं और उनका कोई भी अता पता नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके पहले ही परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करने का प्रयास किया था. एक शादी समारोह में भाग लेने वाराणसी गये दोनों व्यवसायी अभी तक नहीं लौटे हैं. 1 मार्च को दोनों व्यवसायी वाराणसी के लिये गये लेकिन लौटे नहीं.
एक व्यवसायी का नाम धनंजय सिंह बताया जा रहा है जो एक गल्ला व्यवासी हैं और राजनीतिक दल राजद के जिला महासचिव भी हैं. दूसरे व्यवसायी पिंटू सिंह हैं जो बड़े शराब कारोबारी हैं. दोनों की आपसी मित्रता भी है. पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. अब एसपी के निर्देश पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों व्यवसायियों के परिजनों का हाल बेहाल है. वहीं दूसरी ओर पुलिस पूरी ताकत के साथ व्यवसायियों का सुराग पाने में जुटी हुई है. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर विचार कर रही है. वहीं दूसरी ओर यह जानकारी भी कम आश्चर्य जनक नहीं है कि अभी तक व्यवसायियों के परिजनों को कहीं से भी फिरौती के लिये फोन नहीं आया है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर
मामले की जांच कर रही है.