”जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ीं, पुलिस बनी मूकदर्शक”

सासाराम (सदर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर इकाई की बैठक शहर के कुराईच स्थित महावीर मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता सीनेट सदस्य शरतचंद्र संतोष ने की. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थित काफी दयनीय है. आये दिन अपराधी घटनाएं बढ़ रही है. पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:30 AM
सासाराम (सदर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर इकाई की बैठक शहर के कुराईच स्थित महावीर मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता सीनेट सदस्य शरतचंद्र संतोष ने की. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थित काफी दयनीय है. आये दिन अपराधी घटनाएं बढ़ रही है.
पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. विद्यार्थी परिषद ने पत्रकार के घर पर जानलेवा हमले व इंटर परीक्षा देनी आयी छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं की गयी तो विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा.
मौके पर बजरंग बिहारी, अंकित पांडेय, अभिषेक पाठक, बिट्टू विद्यार्थी, अजीत कुमार, राहुल सोनी, धर्मेंद्र तिवारी, अमृत राय, अमरजीत कुमार, रौशन पांडेय, अंकित सिंह, अमित राय, प्रिंस कुमार, अभिजीत सिंह यादव, प्रियाशु यादव, सुधांशु भारद्धाज आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version