राजेश रंजन
सासाराम(रोहतास) : स्थानीय सिविल कोर्ट के बाहर परशुराम पान दुकान के सामने करीब 3 बजे अचानक बम के धमाका सुन लोग चकित रह गये. घटना कोर्ट में ही कार्यरत अधिवक्ता लिपिक विजय शंकर सिंह के साथ घटी है.विजय शंकर सिंह के बैग से बम विस्फोट हुआ.विस्फोट के बाद एक धमकी पत्र भी पुलिस को मिला है.जिस पर लेवी वसूली की बात कही गयी है.विजय सिंह पिता स्व राम रूप सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोटा गांव के रहने वाले हैं.अपने बाइक के पास बैग खोल रहे थे इसी बीच बम फट गया,बम उनके बैग में ही रखा हुआ था.विस्फोट के बाद अधिवक्ता लिपिक सहित एक बच्ची की घायल होने से सूचना मिल रही है.
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंच एपी मानवजीत सिह ढिल्लो ने घटनास्थल पर जांच के बाद घायल से सदर अस्पताल में मिल कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया. एसपी मानवीजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि घायल अधिवक्ता लिपिक के बैग से विस्फोट के बाद जले हालत में एक चिट्ठी प्राप्त हुई है.जिस में बिना किसी संगठन के नाम लिखे लेवी मांगने की बात लिखी गयी है.चिट्ठी में लिखा है कि आप का मोबाइल हमेशा बंद बता रहा है. आप को पहले भी दो बार चेतावनी दी जा चुकी है कि पहले दो बार से लेवी का पैसा पार्टी के पास नहीं पहुंच रहा है. इस बार अंतिम चेतावनी दिया जा रहा है. लेवी का पैसा पहले के जैसा विजय सिंह(नयका गांव,कोटा) के पास कचहरी में जा कर पहुंचा दीजिये अगर लेवी का पैसा विजय सिंह के पास नहीं पहुंचा तो बहुत बड़ी अचानक ब्लास्ट किया जायेगा.जैसे पहले ब्लास्ट किया गया था. यह पार्टी का अंतिम फैसला है.
नक्सली संगठन की करतूत
धमकी भरे पत्र पढ़ने के बाद यह प्रतीत होता है कि घायल व्यक्ति के पास ही नक्सली संगठन ने लेवी का पैसा पहुंचाने के लिये धमकी दिया था. अब इन बातों पर पुलिस जांच कर रही है कि घायल व्यक्ति और लेवी मांगने वाले, बम विस्फोट का जिम्मेदार व्यक्ति दोनो विजय सिंह ही तो नहीं है. इधर विजय सिंह से पुलिस ने बयान लिया तो उन्होंने बताया कि पुरानी दुश्मनी किसी के कारण किसी ने उनके बैग में बम रख दिया और उन के ही नाम से लेवी का धमकी भरीचिट्ठी लिख कर फंसाने की कोशिश किया है. जिस का नाम मैं एसपी के फोन पर बता सकते है.वहीं एसपी ने अपने सरकारी नंबर पर बात करने की बात कही. एसपी ने बताया कि बम ब्लास्ट हुआ है.उसकीजांच की जा रही है बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. घटना स्थल पर एएसपी सुशांत सरोज, एसडीपीओ आलोक रंजन, नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि सासाराम कचहरी में पूर्व में तीन साल पहले बम विस्फोट की घटना घट चुकी है.