किसान के घर भीषण डकैती
तीन लाख की संपत्ति लूट ले गये डकैत दो दरवाजे तोड़ घर में घुसे डकैत परिवार के सभी लोगों काे बनाया बंधक सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में रविवार की रात कुछ डकैतों ने एक किसान के घर का दरवाजा तोड़ करीब तीन लाख रुपये संपत्ति लूट ली. जानकारी के अनुसार, […]
तीन लाख की संपत्ति लूट ले गये डकैत
दो दरवाजे तोड़ घर में घुसे डकैत
परिवार के सभी लोगों काे बनाया बंधक
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में रविवार की रात कुछ डकैतों ने एक किसान के घर का दरवाजा तोड़ करीब तीन लाख रुपये संपत्ति लूट ली. जानकारी के अनुसार, किसान राज कुमार अपने परिवार के साथ घर में सोया था.
इसी दौरान छह की संख्या में आये लुटेरों ने घर के दो दरवाजे को तोड़ कर घर के पूरे परिवार को बंधक बना लिये व घर में रखा जेवरात, कपड़ा सहित तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि अपराधियों को धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि चार रोज पहले दरिगांव थाने के निरंजनपुर में डकैतों ने डकैती के दौरान एक महिला की हत्या कर दी थी.
मुफस्सिल थाना के समीप एक सप्ताह पहले एक व्यवसायी के घर डकैतों ने परिजनों को घायल कर लाखों की संपत्ति लूट ली थी व निरंजनपुर की घटना की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पायी कि डकैती की इस घटना से लोगों में दहशत है.